वो पहली मुलाका़त…..

आ पहली मुलाका़त की बात करें

कु़दरती करिश्मे की ग़र बात करें
आ तुमसे पहली मुलाकात की बात करें
*
हसीन सूरत वो ग़ज़ब अदायें
आ तेरी ख़ुदाई-नेमत की बात करें
*
गालों की लाली लबों की रंगत
आ तेरी मुस्कुराहट की बात करें
*
वो हर बात पर महकती मुस्कुराहट की बात करें
आ तुमसे पहली मुलाक़ात की बात करें

😎 12.Oct.2018

***************************************************
Standard

Leave a comment